अबनाःइराक़ी सेना ने अलमहदी आर्मी के लड़ाकों की सहायता से तकफ़ीरी आतंकवादी आईएस को सलाहुद्दीन प्रांत के एक गांव से खदेड़ कर उनकी प्रगति को नकेल लगा दी है।
प्रेस टीवी के अनुसार इराक़ी सेना ने अलमहदी आर्मी के लड़ाकों के साथ मिल कर तकफ़ीरी आतंकवादियों को सलाहुद्दीन प्रांत के आमेरली क्षेत्र के बूहसन गावं से खदेड़ दिया। यह आमेरली में इराक़ी सेना के आतंकवादियों के सफ़ाए के लिए जारी अभियान की अंतिम कार्यवाही थी। इराक़ी सेना ने आईएस की ओर से दो महीने से ज़्यादा समय से आमेरली की जारी नाकाबंदी को इस महीने के शुरु में ख़त्म कराया। इराक़ी सेना ने अशांत पश्चिमी अलअंबार प्रांत में कम से कम 100 तकफ़ीरी आतंकवादियों को ढेर कर दिया। यह कार्यवाही अलअंबार प्रांत के केन्द्र रमादी के पश्चिम में स्थित हदीसा, बरवना और ख़फ़ाजिया इलाक़ों में की गयी।
दूसरी ओर इराक़ी वायु सेना ने बग़दाद से लगभग 70 किलोमीटर पश्चिम में स्थित फ़ल्लूजा शहर में छिपे हुए तकफ़ीरी आतंकवादियों के ठिकानों पर कई हवाई हमले किए जिसमें 50 आतंकवादी ढेर हो गए।
बुधवार को इराक़ी सेना ने सलाहुद्दीन प्रांत के दक्षिण में आईएस के ख़िलाफ़ बड़ी कार्यवाही शुरु की जिसमें मारे और पकड़े जाने वाले आतंकियों की संख्या दर्जनों बतायी गयी है। इराक़ी सेना ने सलाहुद्दीन प्रांत के ख़ज़रज और ज़ूलूइया क्षेत्रों में हाल में आगे बढ़ना शुरु किया है।
इराक़ में 10 जून को मूसिल पर तकफ़ीरी आतंकवादियों के क़ब्ज़े के बाद से इस देश की सेना इन आतंकवादियों से लड़ रही है। इस समय इराक़-सीरिया के बीच सीमावर्ती क्षेत्रों पर तकफ़ीरी आतंकवादियों का क़ब्ज़ा है। इराक़ में शीया, सुन्नी, कुर्द, ईसाई और ईज़दी कुर्दों सहित सभी संप्रदायों को आई एस के आतंकवादियों ने जान से मारने की धमकी दी है। इन आतंकवादियों ने अपने क़ब्ज़े वाले क्षेत्रों में ऐसे जघन्य अपराध किए हैं कि मानवता शर्मा जाए।
इराक़ के वरिष्ठ अधिकारी इस देश में बढ़ते आतंकवाद के लिए सउदी अरब, क़तर और फ़ार्स की खाड़ी के कुछ तटवर्ती देशों को ज़िम्मेदार ठहराते हैं।
14 सितंबर 2014 - 14:19
समाचार कोड: 637696

इराक़ी सेना ने अलमहदी आर्मी के लड़ाकों की सहायता से तकफ़ीरी आतंकवादी आईएस को सलाहुद्दीन प्रांत के एक गांव से खदेड़ कर उनकी प्रगति को नकेल लगा दी है।